
तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में पूर्व के विवाद को लेकर लाठी डंडे और लोहे की रड से एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीड़ित व्यक्ति पोखरेड़ा गांव निवासी श्रवण राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है।
प्राथमिकी में अखिलेश राय, मिथलेश राय, अमित राय, जगलाल राय और ज्ञानती देवी को आरोपित किया गया है।
पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर आरोपी गण एकमत होकर आए और गाली गलौज करने लगे। जब उन्होंने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे व लोहे की रड और चाकू से उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए उनके भाई जितेंद्र राय और पत्नी निर्मला देवी तो आरोपियों ने उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की सिकड़ी नोच ली। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।