पत्रकार समेत 4 समाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई प्राथमिकी
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत के तरफ से चल रही विकास की योजनाओं में भ्रष्टचार का मुद्दा उठाना पत्रकार और समाजिक कार्यकर्त्ताओ के द्वारा योजनाओं की जांच की मांग करना महंगा पर गया।
इस मामले को लेकर मशरक नगर पंचायत के नाजिर के द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर स्थानीय थाना में पत्रकार प्रकाश सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सिंह, सरोज कुमार यादव, कन्हैया प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बता दें कि नगर पंचायत में चल रहे स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, सड़क निर्माण और अन्य योजनाओं में धांधली को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। वहीं जय बिहार फाउंडेशन की टीम में संजय कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र नाथ सिंह, महेश्वर सिंह समेत अन्य ने योजनाओं की जांच कर उचित कार्रवाई के लिए नगर पंचायत कार्यपालक के यहा शिकायत दर्ज कराई गई है।
वहीं मामले में नगर पंचायत कार्यालय के नाजिर रणधीर कुमार सिंह ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त सभी नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किए और पत्रकार के द्वारा अपने सोशल मीडिया के चैनल पर उनका आडियो क्लिप जो शिकायकर्ता से बातचीत का हैं उसको वायरल कर दिया गया है।
इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होनें के बाद जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक संजय कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य सुरेन्द्र नाथ सिंह और महेश्वर सिंह के साथ एक शिष्टमंडल ने थानाध्यक्ष धनंजय राय से मुलाकात की और मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने की मांग की।
मामले में थानाध्यक्ष ने कहां कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएंगी। वहीं मामले में नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है जो देखने से बेबुनियाद है वैसे उनके स्तर से मामले में समाधान का प्रयास किया जा रहा है।