नक्सल प्रभावित पानापुर में मुस्तैद दिखी पुलिस
सारण पानापुर।
महाराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तरैया विधानसभा अंतर्गत पानापुर प्रखंड में चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ। मतदान के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी थी। खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा था।
मतदान केंद्र 90 विकास भवन कोंध पर पहली बार मतदान करने पहुंची सुरभि कुमारी वोट देकर काफी प्रफुल्लित नजर आई। उसने बताया कि मैंने अपना वोट राष्ट्रहित में दिया है। हालांकि प्रशासनिक स्तर पर टेंट की व्यवस्था नही होने से भीषण गर्मी में मतदाताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के रूप में विख्यात रहे प्रखंड में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा था।
प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र स्थित मुजफ्फरपुर जिले के बीचोबीच गुजरने वाली गंडक नदी में पानापुर थाने के एसआई कृष्णा दुबे के नेतृत्व में पुलिस के जवान लगातार गश्त लगाते दिखे।
आपको बतादे कि प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव से कोंध मथुराधाम घाट तक का क्षेत्र मुजफ्फरपुर से जुड़ा है एवं गंडक नदी का दियारा क्षेत्र कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। मशरक डीएसपी अमरकांत एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में पुलिस के जवान सारण तटबंध समेत पुरे प्रखंड में लगातार गश्त लगाते दिखे।