
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में बुधवार को जमीनी विवाद के पंचायती के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि मुखिया प्रतिनिधि महम्मद तैयब जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए कृष्णा कुमार को बुलाए थे। कृष्णा कुमार अपने पिता रामप्रवेश सिंह के साथ मुखिया के घर पहुंचे थे।
इसी बीच कृष्णा कुमार के बड़े भाई हरेराम सिंह भी वहां पहुँच गए एवं गाली गलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया एवं हाथ मे लिए बाइक की चाबी से आंख पर प्रहार कर घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़ित के दिए गए आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।