घायल लोगों ने इलाज कराने एवं थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाने जा रहे पति पत्नी को जमकर पीटा, 6 लोग घायल।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर हों रही पंचायती के दौरान ही दोनो पक्ष आपस में भिड़े गए। पंचायती के दौरान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति में चल रही रही पंचायती में हीं दोनो पक्ष आपस में भिड़े एवं जमकर मारपीट हुई।
दोनों पक्षों में हो रही मारपीट के दौरान पंचायत प्रतिनिधि दुम दबाकर मौके से भाग निकले।
मारपीट की इस घटना में घायल 6 लोगो में पृथ्वी महतो अपनी 35 वर्षीय पत्नी लालझरी देवी को लेकर बाइक से मशरक इलाज कराने एवं थाना पुलिस से अपनी जानमाल की गुहार लगाने जा रहे थे। तभी रास्ते में नहर के समीप दोनो को रोक कर दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगो ने बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बताया जाता है कि खून से लथपथ पति पत्नी को ग्रामीण बसंत सिंह सहित अन्य लोगों ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया।
जहा अन्य घायलों के साथ इनकी भी इलाज चल रही है । अन्य घायलों में स्वर्गीय सागर महतो का पुत्र 40 वर्षीय पृथ्वी महतो, अनारस महतो का पुत्र 64 वर्षीय गौतम महतो, गौतम महतो का पत्नी 60 वर्षीय पानपातो देवी बताई जाती है।
जबकि दूसरे पक्ष की स्वर्गीय शंभू महतो की पत्नी राजकुमारी कुअर, अनिरुद्ध महतो की पत्नी 30 वर्षीय किरण देवी शामिल है ।
बताया जाता है कि जमीन एवं रास्ते को लेकर गौतम महतो एवं शत्रुघ्न महतो के परिवार के बीच विवाद चल रहा है जिसे लेकर पूर्व में भी दोनो पक्ष में विवाद हो चुका है। आपसी समझौता के लिए मुखिया प्रतिनिधि एवं सरपंच प्रतिनिधि ने दोनो पक्ष को बैठाकर मंगलवार को पंचायत रखा था तभी हों रहे पंचायत मेंहीं जमकर मारपीट हो गई।
गौतम महतो ने स्थानीय थाना पुलिस को आवेदन देकर शत्रुघ्न महतो, नंदलाल महतो , देवलाल महतो , उर्मिला देवी , कांति देवी , सूरज महतो सहित अन्य द्वारा लाठी डंडे एवं रड से मारपीट कर घायल करने की बात कही है। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।