बीडीओ एवं बीईओ नें की चावल की जांच , चावल में मिले बड़े बड़े कीड़े।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा पंचायत के बगडीहा गांव के वार्ड 4 में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगडीहा में एमडीएम में बच्चों को सड़े चावल परोसे जाने की शिकायत पर शनिवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया एवं विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि एमडीएम में बच्चों को सालभर पहले से मौजूद सड़े चावल से बना भोजन परोसा जा रहा है जिसमे कीड़े पड़ गए है।
ग्रामीणों का कहना था कि जो बच्चे खाना नही खाना चाहते है उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा जबर्दस्ती खाने को बाध्य किया जाता है। विद्यालय में बीस से पच्चीस प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रहती है जबकि प्रधानाध्यापक द्वारा अस्सी प्रतिशत उपस्थित दिखाकर सरकारी राशि का गबन किया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना था कि शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय को आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की गई जिससे आजिज होकर हमे तालाबंदी के लिए मजबूर होना पड़ा। तालाबंदी के कारण विद्यालय के शिक्षक घंटो बाहर खड़े रहने को मजबूर थे।
तालाबंदी की खबर सुन बीडीओ राकेश रौशन एवं बीइओ प्रतिभा कुमारी करीब दोपहर एक बजे विद्यालय पहुँचे एवं ग्रामीणों से बात कर विद्यालय का ताला खुलवाया।
बीडीओ राकेश रौशन ने एमडीएम के चावल की जांच की तो ग्रामीणों के आरोप को सही पाया।
चावल में कीड़े देख उन्होंने बीइओ प्रतिभा कुमारी को जमकर फटकार लगाई एवं उस चावल को अविलंब वापस करने का निर्देश दिया उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस चावल से अब बच्चों को एमडीएम नही परोसा जाएगा तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र प्रसाद कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं