सारण :- जिले के मढ़ौरा माल गोदाम स्टेशन रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार की शाम करीब चार बजे एक महिला को प्रसव कराने के लिए लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा महिला की छोटा ऑपरेशन किया गया, महिला ने एक बच्ची को जन्म दी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद प्रसूता महिला की मौत हों गई।
मृतक पूजा की शादी का अभी एक साल ही हुआ था
बताया जाता हैं की मृतक पूजा की शादी मेथवलिया गांव निवासी श्री किशुन राय के पुत्र मुन्ना राय से हुई थीं।
महिला की मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई।
घटना के संबंध में मृत महिला पूजा कुमारी की मां शिल्हौरी गांव निवासी रणजीत राय की पत्नी ने बताई की मेरे द्वारा मढ़ौरा के निजी अस्पताल आर पी सिंह के यहां सोमवार की शाम करीब 4 बजे अस्पताल में प्रसव कराने के लिए भर्ती कराई गई। उसके बाद अस्पताल के डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा पहले 50 हजार का मांग किया गया, हमलोग कुछ पैसा देकर कहा की आपलोग डिलीवरी करवाइए और जो पैसा होगा हमलोग बाद मे दे देंगे। वहीं परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने छोटा ऑपरेशन कर के डिलीवरी करवा दिया
महिला ने एक बच्ची को जन्म तो दिया लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि नहीं तो बच्ची अपनी मां को देख सकी नहीं मां ने अपनी बच्ची को देख पाई।
परिजन के द्वारा आरोप लगाया जाता हैं की बच्ची का जन्म लेते ही उसकी मां को डॉक्टर ने भगवान के पास भेज दिया।
मृतक पूजा कुमारी की मां ने बताई कि मेरी बेटी से कोई मिलने नही दे रहा था मेरी बेटी को मार कर मंगलवार को सुबह मे करीब 3 बजे डॉक्टर दिनेश कुमार शर्मा के द्वारा कहा गया की आपलोग छपरा के सदर अस्पताल में लेकर जाइए और जबरदस्ती एंबुलेंस बुलाकर मेरी बेटी को मुर्दा गाड़ी में ऑक्सीजन लगा कर जिंदा घोषित कर के छपरा भेज दिया गया लेकिन मेरी बेटी की यही मौत हो चुकी थी।
परिजन ने घटना की जानकारी 112 पर कॉल करके दी सुचना मिलते ही 112 की पुलिस बल ने घर और घटना स्थल पर जाकर घटना की छानबीन की। इस मामले को लेकर मृतक पूजा की मां के द्वारा स्थानीय थाने में अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ शिकायत प्रतिवेदन दी गई है।