
डा. संध्या ने BSUSC परीक्षा पास कर सारण का बढाया मान …
सोनपुर की बहू डॉ. संध्या कुमारी ने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन (BSUSC) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सोनपुर समेत पूरे जिले का मान बढ़ाया है। पारिवारिक जिम्मेदारियों और शिक्षक की नौकरी के साथ-साथ उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और यह उपलब्धि हासिल की।
सफलता का सफर
डॉ. संध्या कुमारी सारण जिले के गरखा प्रखंड के केवानी गांव निवासी स्वर्गीय कामेश्वर सिंह की बेटी हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। उन्होंने केवानी स्थित श्रीकृष्ण सिंह हाई स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की और जयप्रकाश यूनिवर्सिटी (जेपी यूनिवर्सिटी) से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।
उनकी शादी सोनपुर के पहाड़ीचक निवासी स्वर्गीय अमरेंद्र नारायण सिंह के बेटे सुदीप पराशर से हुई, जो बैंक में एक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ. संध्या ने जेएम हाई स्कूल रायपुरा, गरखा में एक शिक्षक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। शिक्षक की भूमिका निभाते हुए भी उन्होंने अपने लक्ष्य को कभी कमजोर नहीं पड़ने दिया और लगातार बेहतर करने का प्रयास करती रहीं।
इसी क्रम में उन्होंने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए आयोजित हेड टीचर की परीक्षा भी पास की और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग पटना में है। इन सब के बावजूद, उनका मुख्य लक्ष्य BSUSC परीक्षा पास करना था, जिसमें उन्होंने अब सफलता प्राप्त की है।
खुशी का माहौल और प्रेरणा
डॉ. संध्या की इस सफलता से सोनपुर के पहाड़ीचक स्थित ससुराल, गरखा के केवानी स्थित मायके और पटना जिले के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहां वे वर्तमान में कार्यरत हैं, हर जगह खुशी का माहौल है।
उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
अपनी सफलता का श्रेय डॉ. संध्या ने अपने पति सुदीप पराशर को दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति ने हर स्थिति में उनका साथ दिया, सहयोग किया और मार्गदर्शन करते रहे। डॉ. संध्या की यह उपलब्धि उन सभी के लिए एक प्रेरणा है जो मानते हैं कि मजबूत इरादों और निरंतर प्रयासों से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, चाहे परिस्थितियां कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हों।