
सारण परसा
पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बाजितपुर, परसा में स्थानांतरण के उपरांत एक भावभीना विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार द्वारा किया गया।
समारोह में विशिष्ट शिक्षक नवल किशोर राय सहित स्थानांतरित शिक्षकों आर्कमिडीज सर, एस.एम. इमरान सर, नगिनालाल मांझी सर एवं सत्येंद्र कुमार सर को सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने अपने स्नेह और शुभकामनाएं प्रकट कीं।
विदाई समारोह में वक्ताओं ने सभी शिक्षकों के शिक्षा जगत में योगदान, अनुशासन, कार्य के प्रति समर्पण एवं विद्यार्थियों के प्रति अपनत्व भाव की सराहना की।
शिक्षक नवल किशोर राय का स्थानांतरण तरैया प्रखण्ड के अपग्रेडेड प्लस टू हरपुर फरीदन में हुआ है। उन्होंने भावुक शब्दों में विद्यालय परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विद्यालय सदैव उनके दिल के करीब रहेगा और यहां का स्नेहपूर्ण वातावरण हमेशा स्मरणीय रहेगा।
शिक्षक आर्कमिडीज का बीपीएससी टीआरई 2 में, शिक्षक एस.एम इमरान व नगिनालाल मांझी का एचएम में एवं शिक्षक सत्येंद्र कुमार का हेड टीचर में हुआ है।
सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का समापन सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, कलम, डायरी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। पूरा माहौल भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा।
मौके पर प्रधानाध्यापक विकास कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, अनिल कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, एसएम इमरान अहमद, डॉ गणेश राय, नवल किशोर राय, रजनीश विश्वकर्मा, नगिनालाल मांझी, विद्या लक्ष्मी कुमारी, ओम प्रकाश यादव, विकास कुमार, अंजना कुमारी, राखी कुमारी, राजीव कुमार, अनुपम पाठक, सुजीत कुमार, सत्य कुमार साह, सत्येंद्र कुमार, नवीन रश्मि, हेना अजमत, जितेंद्र कुमार सिंह समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र छात्रा उपस्थित थे।