
सारण:- मशरक थाना क्षेत्र के महावीर चौक के समीप टायर एजेंसी के पास थाना पुलिस और एएलटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए क्लीनिक में शराब के नशे में धुत डॉक्टर को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया।
मामले में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने गुरुवार की सुबह बताया कि एक्साइज कंट्रोल पटना से सूचना मिली उसी के आधार पर दरोगा एएलटी टीम के मोहम्मद फूल हसन और थाना पुलिस के संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। तो महावीर चौक के समीप मां अंबे सेवा सदन दूसरे मंजिल के कमरे में चिकित्सा डॉक्टर राकेश कुमार यादव पिता राजकिशोर प्रसाद यादव गांव बकवा थाना पानापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच करने के दौरान शराब पीने की पुष्टिकरण हुई। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार डॉक्टर को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।