सारण :- पानापुर जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने रविवार को पेड़ लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत मुड़वा गांव स्थित एक कोचिंग संस्थान में पौधारोपण किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वातावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधों का संरक्षण जरूरी है। गत 22 मार्च को बिहार दिवस के दिन से इस अभियान में जुटे जिलापार्षद ने बताया कि महापुरुषों की जयंती एवं परिनिर्वाण दिवस के मौकों पर भी कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस मौके पर घनश्याम कुमार, नवल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, सरपंच सुरेश राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।