परसा, सारण। थाना क्षेत्र के माड़र बाजार पर बुधवार की रात्रि कुछ नशेड़ियों के गाली गलौज का विरोध करना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजितपुर, परसा के प्रधानाध्यापक विकास कुमार को महंगा पर गया। नशेड़ियों ने प्रधानाध्यापक पर चाकू, फाइटर व देशी कट्टा के बट्ट से जानलेवा हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से वे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में हुआ। चिकित्सकों ने उन्हें गम्भीरवस्था में पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस संबंध में प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने परसा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार की संध्या करीब सात बजे वे माड़र बाजार पर खड़े थे। उसी समय परसा थाना क्षेत्र के भलवहिया गांव निवासी संजय कुमार पिता- दयानंद राय, रविन्द्र राय पिता- सुरेश राय, नवीन प्रकाश पिता- राजेन्द्र राय, राजेन्द्र राय पिता-श्रीभगवान राय, तारकेश्वर राय पिता- चंद्रदीप राय, साहेब कुमार पिता- शिवजी राय शराब के नशे की हालत में आए। उनके हाथ में देसी कट्टा, चाकू व फाइटर था। आते ही वे लोग गाली गलौज करने लगे जिसका प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने विरोध किया। विरोध करने पर सभी आरोपी उन पर टूट पड़े और ताबड़तोड़ प्रहार करने लगे जिससे उनका सर फट गया। बाएं हाथ के कलाई, दाएं हाथ के कोहनी, चेहरा व शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटे आई है। जानलेवा हमले में जख्मी प्रधानाध्यापक वही मूर्छित होकर गिर गए। इसके बाद भी सभी आरोपी शरीर के विभिन्न भागों पर हमला करते रहे। हो हल्ला सुनकर ग्रामीण पहुंचे और इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां वे इलाजरत हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।