सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बड़की मुसहर टोली गांव के पास बेलवारी चवर में एक युवक का शव देखते ही पूरे इलाके के में सनसनी फैल गई, शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी सरयू राय का पुत्र 28 वर्षीय योगेन्द्र राय उर्फ गजेन्द्र बताया जाता हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मृत युवक मशरक दक्षिण टोला गांव में किराए के मकान में रहकर भूजा बेचने का व्यापार करता था। घटना की सुचना परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही युवक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।