तरैया, सारण।
प्रखंड के तरैया बाजार पर अपना मार्केट में स्थित सीएसपी केंद्र पर ग्राहक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में जिला प्रतिनिधि आदर्श कुमार ने उपस्थित ग्राहकों को जागरूक किया एवं ग्राहकों को जागरूक करते हुए कहा कि कभी सीएसपी केंद्र पर जमा निकासी के लिए जाये तो पर्ची जरूर ले, ताकि पैसा आपके खाते में जमा व निकासी हुआ है कि नहीं पता चल सके।
पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आरडी, एफडी समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर सीएसपी संचालक सुदीश कुमार, अमरनाथ कुमार सिंह, मोनी कुमार समेत दर्जनों ग्राहक उपस्थित थे।