सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी नरोत्तम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में झंडातोलन किया गया।
झंडातोलन के पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई उसके पश्चात वरीय शिक्षक कबींद्र रेणु के अध्यक्षता में छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिक्षक कबींद्र रेणु ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं के प्रतिभाओं को उभारना है ताकि वे आगे चलकर राज्य स्तर एवं देश स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सकें।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक राय, शिक्षक प्रियरंजन कुमार, अब्दुल कलाम, शिक्षिका निधि राय, रीमा कुमारी, प्रथिमिक विद्यालय भोरहाँ के शिक्षक सुरेश कुमार यादव सहित अन्य गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।