सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के लेरुआ में स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की मंगलवार की रात बाइक सवार बेखौफ दो अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है।
मृत युवक की पहचान इलाहाबाद के कुसंदी थाना क्षेत्र का रहने वाला 23 वर्षीय लवलीन कुमार बताया जाता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 9 बजे एक बाइक पर सवार होकर दो अपराधी चिमनी पर आए। वहां डग के ऊपर कोयला डालने का काम कर रहे मजदूरों से बीड़ी मांगी। इस पर लवलीन ने कहा कि बीड़ी नहीं है। यहां कोई बीड़ी नहीं पीता। इसके बाद अपराधियों ने उसे नीचे बुलाया और सीने में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के बाद लवलीन भागते हुए डग के ऊपर जाना चाहा लेकिन कुछ दूर बढ़ने के बाद अचेत होकर गिर पड़ा और वहीं उसकी मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
घटना के बाद साथी मजदूरों के चिल्लाने पर वहां जुटे ग्रामीणों ने घटना की सूचना मढौरा पुलिस को दी। इसके बाद डीएसपी तथा मढौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।
इस मामले में पुलिस को चिमनी पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कुछ फुटेज भी मिले हैं। अपराधी आते और जाते दिख रहे हैं। पुलिस इस वीडियो फुटेज के आधार पर मामले में जांच कर रही है।