
सारण :- जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पश्चिम मकनपुर पोखड़े के पास अपराधियों ने गोली मार कर दो युवक की ले ली जान।
बताया जाता है कि शनिवार को सुबह में मॉर्निग वाक पर निकले लोंगो ने सड़क किनारे दो शव देखा। जिसके बाद वहां भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गईं है। लोंगो ने देखा की दो युवकों की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना की पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोटर साइकिल और दो मोबाईल बरामद किया है।
घटनास्थल से बरामद बाइक के आधार पर युवकों की पहचान की गई है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी अशरफ और फारूक बताए जा रहें है। फिलहाल हत्या के कारणों एवं हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।