
छपरा: बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ती बेरोजगारी और सरकारी उपेक्षा के विरोध में गुरुवार को सारण जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित इस आंदोलन में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और युवाओं ने हिस्सा लिया।

प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए सारण जिला कांग्रेस अध्यक्ष बच्चू प्रसाद वीरू ने कहा कि बिहार के युवाओं में रोजगार को लेकर गहरा आक्रोश है और सरकार इस गंभीर समस्या को लगातार नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ को बुलंद करती रहेगी और बेरोजगारी के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शन में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लालू ने कहा कि बिहार प्रदेश बेरोजगारी और पलायन के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार न तो बेरोजगार युवाओं के लिए कोई ठोस योजना बना सकी है और न ही बंद पड़ी चीनी मिलों और उद्योगों को पुनर्जीवित करने में सफल हुई है।

इस मौके पर डॉ. शंकर चौधरी ने भी डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर अब युवा एकजुट हो चुके हैं और सत्ता परिवर्तन की लड़ाई को निर्णायक मुकाम तक पहुँचाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरोज इकबाल, हैदर अली, रफीउल्लाह कुरैशी, संदीप रौशन, फैसल अनवर, किशन सिंह, डॉक्टर बृजेंद्र कुमार सिंह, मनोज मिश्रा, तरुण तिवारी, कमलेश पाठक, मीडिया प्रभारी अमित नयन,राहुल यादव,प्रिंस मिश्रा,सुरेश राम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।