सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के द्वारा बिहार दिवस के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पानापुर जिला परिषद रत्नेस कुमार भास्कर, शिक्षक अजित कुमार पंडित और विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पार्षद ने बिहार दिवस पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को बिहार के गौरव शाली इतिहास के बारे में बताया साथ ही उनके द्वारा चलाए जा रहे मुहिम पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ को और तेज करने का संकल्प लिया।
मौके पर कार्यक्रम के बारे में बताते हुए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को समृद्ध बिहार को जानने का मौका मिलता है तथा उनके ज्ञान मे भी वृद्धि होती है। मंच संचालक शिक्षक रवि शंकर कुमार ने बताया की कार्यक्रम के समापन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल, सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता में आदित्य कुमार, प्रिंस कुमार, राजनंदनी कुमारी, ज्योति कुमारी, आरुषि कुमारी और कशिश कुमारी वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में शालू कुमारी, रौशनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, सुप्रिया कुमारी और सोनाली कुमारी विजेता हुए। इस मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार, विनोद कुमार, विपिन राय, मोनू कुमार, रवीन्द्र साह, अशोक कुमार, हरिहर प्रसाद, वीना शर्मा, आशा देवी, रजनी सिंह, खुशबु कुमारी, नीतू कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित थे।