सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर रविवार की दोपहर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेनेवाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी नही देने के सरकार के फैसले के विरोध में चौकीदारो ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध।
सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर पूर्व से चले आ रहे स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी देनेवाले नियम को हटाकर नया नियम लागू कर दिया गया है। इसके तहत अब स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले चौकीदारो के आश्रितों को नौकरी नही दी जाएगी।
सरकार के इस फैसले के खिलाफ सभी चौकीदार आक्रोशित है और लगातार इसका विरोध कर रहे है।
रविवार को पानापुर चौकीदारो ने इसका विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया। फैसले के विरोध में बोलते हुए चौकीदारो ने बताया वर्षो से चले आ रहे नियम में बदलाव कर सरकार हमलोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। हम सभी सालो भर 24 घंटे निरंतर ड्यूटी करते रहते है। इसको लेकर हमेशा जान पर खतरा बना रहता इसके बावजूद सरकार हमलोगों के हक एवं अधिकार खत्म करते जा रही है जो सरासर गलत है।
विरोध जताने वालों में जवाहर मांझी , राजेश कुमार मांझी , श्रीभगवान राय , पंकज सिंह , रामबाबू राय सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे।