सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के मड़वा बसहियां गांव से कोचिंग करने गई दो सहेलियों के गायब हो जाने के मामला प्रकाश में आया है।
इसको लेकर पीड़ित परिजन नें थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि मड़वा बसहियां गांव की दो नाबालिग छात्रा आपस में सहेली थी। हर रोज साथ कोचिंग पढ़ने जाया करती थी। बुधवार को दोनों सुबह पांच बजे एक साथ दोनों छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए घर से निकली लेकिन घर वापस नही आई।
इसके बाद दोनों के परिजनों द्वारा खोज बीन किया गया तो पता चला कि एक महिला द्वारा दोनों छात्रा को बहला फुसलाकर बेचने के उद्देश्य से अपहरण कर लिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।