सारण :- जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के सिंगही गांव निवासी वकील राय के पुत्र रामाशंकर कुमार ने बिजली विभाग में Assistant manager पद हासिल की।
बतादे की एक साल पहले उन्होंने दुनिया के 7वा सबसे कठिन परीक्षा GATE में 48 वा रैंक लाकर अपने राज्य बिहार में 7वे नंबर और जिला में टॉपर थे। लगातार उनके कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उनको ये पद हासिल की है।
उन्होने बताया की अगला लक्ष्य upsc exam निकालना और अपने देश के प्रति सेवा करना हैं।
रामाशंकर कुमार ने पांच राज्य बिहार, सिक्किम, झारखंड, उड़ीसा, कोलकाता और भारत बांग्लादेश बॉर्डर को बिजली कंट्रोल रूम में Assistant manager के रूप में काम करेंगे।