छपरा, सारण
जिलाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंकिंग कार्यों से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जिला के सी.डी. अनुपात के वर्तमान स्थिति पर असंतोष जताया। उन्होंने बताया कि 39 प्रतिशत काफी निराशाजनक है। इसे तत्काल 50 प्रतिशत करने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने का निदेश एल.डी.एम को दिया गया। मिशन 50 के तहत जिला के सभी बैंकों एवं संबंधित विभागों जिनमें प्रमुख रूप से कृषि, मत्स्य, पशुपालन, डेयरी, उद्योग, जीविका शामिल है, सभी आपस में समन्वय स्थापित कर लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे। जिलाधिकारी श्री समीर ने स्पष्ट एवं सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने वाले बैंक से सम्बद्ध बैंक कर्मियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई हेतु संबंधित बैंक के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। सारण जिला के वासियों के द्वारा बैंक में जमा राशि से ऋण प्राप्त करने का पहला हक सारणवासियों का है। जिलाधिकारी के द्वारा बैंक कर्मियों को ऋण प्राप्त करने वाले आवेदकों के प्रति अपनी मानसिकता बदलने की सलाह दी गयी।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जीविका दीदीओं के द्वारा बनाए गये संगठनों के द्वारा सफलतापूर्वक ढंग से विभिन्न कार्यों को किया जा रहा है। इनके कार्यों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। उन्होंने ऋण लेने वाले आवेदकों को अनावश्यक परेशान नही करने को निदेशित किया गया। इसके लिए एल.डी.एम. को और अधिक सजग होकर जिला के सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर लाभुकों को सजगता से ऋण उपलब्ध कराने हेतु व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया। महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र सारण जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका से उनके विभाग से सम्बद्ध ऋण प्राप्त करने में आनेवाली समस्या के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सबों की समस्या का समाधान प्राथमिकता के तौर पर करने का निर्देश एल.डी.एम. को दिया गया। जिला में 26 मई 2023 को मेगा ऋण मेला आयोजित करने का निदेश भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा अगले प्रत्येक माह में ऋण मेला लगाने का आदेश दिया गया। अंत में जिलाधिकारी के द्वारा बैठक में उपस्थित बैंक कर्मियों को सकारात्मक सोच के तहत ऋण प्राप्ति हेतु इच्छुक आवेदक को ऋण से संबंधित कागजात के बारे में स्पष्ट जानकारी देने को कहा। उस कारण का स्पष्ट उल्लेख करने को कहा गया जिसके कारण ऋण देने में बाधा उत्पन्न हो रही है। साथ ही अनावश्यक परेशान करने पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। बैठक में एल.डी.एम. के साथ प्रबंधक, डी.आर.सी.सी एवं बैंक के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।