सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के धेनुकी गांव में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनों पशुपालकों ने भाग लिया।
उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पशुओं की सही देखरेख नही होने के कारण उनमें बांझपन की शिकायत बढ़ रही है। इसको दूर करने के लिए पशुओं को क्षमतानुसार मिनरल पाउडर एवं हरा चारा देना अनिवार्य है।
इस कैंप में उपस्थित पशुपालकों के बीच पशुओं के लिए सभी तरह की दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। मौके पर उमेश सिंह, विपिन सिंह, अजित सिंह, बबन राय, गनी राय सहित दर्जनों पशुपालक उपस्थित थे।