
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के मुरलीपुर झिगना गांव से पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई रामविनय राय ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें उस गांव के तिलक मांझी को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष मो. शोएब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब के विरुद्ध छापेमारी करने पुलिस झिंगना गांव गई थी। जहां पांच लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज तिलक मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं तरैया थाना लूट कांड संख्या-71/22 में महीनों से फरार चल रहे तिलक मांझी के पुत्र अभिषेक कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं नेवारी गांव निवासी भिखारी राय शराब के नशे में हो हल्ला व हंगामा कर रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। देशी शराब के साथ गिरफ्तार तिलक मांझी व लूट कांड के आरोपित उनके पुत्र अभिषेक कुमार को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं पियक्कड़ भिखारी राय को जुर्माने के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।