छपरा । पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव सह नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि जिस उम्मीद और बदलाव के लिए नगर निगम छपरा को जनता ने अपना समर्थन दिया था उसमें कही भी ये खड़ी नही उतर पाई है उल्टे महापौर ने नगर आयुक्त को छपरा की जनता को लूटने और तंग करने के लिए दे दिया है। नगर आयुक्त जो जनता के टैक्स से तनख्वाह लेते है वो जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को कुछ नही समझ रहे न उनके दिए हुवे जनहित के कार्यों में दिलचस्पी ले रहे है. पुतला दहन के बाद सूत्री मांग पत्र राज्यपाल नगर विकास मंत्री और अन्य पदाधिकारियों को भेजा गया. भेजे गए मांग में कहा गया गया की नगर निगम मैं व्याप्त कुव्यवस्था अव्यवस्था और प्रतिनिधियों की अपमान और सफाई कर्मियों का शोषण काफी बढ़ गया है वर्तमान नगर आयुक्त द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा जिस वजह से एक माह में दो बार छपरा नगर निगम में एक दिवसीय और दो दिवसीय हड़ताल रहा जिस हड़ताल से पूरे शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई परंतु नगर आयुक्त द्वारा इस मामले को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तब जाकर यह मामला बढ़ा और प्रतिनिधियों के वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ वर्तमान नगर आयुक्त और छपरा महापौर द्वारा मिलीभगत से किसी भी प्रतिनिधियों का अपमान किया जा रहा यहां तक कि प्रतिनिधियों के वार्डो के विकास में उपेक्षा की जा रही है नगर निगम में वार्ड पार्षदों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं रखी गई है नगर आयुक्त प्रतिनिधियों से नही मिल नहीं रहे जो महिला प्रतिनिधि स्वस्थ होने की वजह से आवेदन लेकर अपने प्रतिनिधि के माध्यम से नगर निगम में शिकायत पत्र देने या फिर बात रखने के लिए भेज रही है नगर आयुक्त द्वारा अभद्र व्यवहार करके प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि से मिलने से इनकार किया जा रहा है और महिला प्रतिनिधियों को जिस हाल में है उसी हाल में भेजने की बात कही जा रहे हैं शिकायत महापौर से करने पर महापौर द्वारा इन सब बातों पर ध्यान ना दे कर नगर आयुक्त का ही पक्ष लिया जा रहा है जिससे पार्षदों में रोज गुस्सा बढ़ रही है बातों इन्ही बातों को देखते हुए आज नगर निगम महापौर और नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया
पुतला दहन के पश्चात महाशय से निम्न मांगे रखी जा रही है जो जनहित में है 1.नगर आयुक्त की तत्काल यहां से बदली किया जाए
2.सिटी मैनेजर पर पहले से चल रहे मुकदमों की जांच की जाए
3. रात्रि 10:00 से 11:00 रात तक कर्मियों से कार्यालय में काम लेने वाले नगर आयुक्त पर करवाई किया जाए
4. पार्षदों के बैठने की व्यवस्था 1 सप्ताह के अंदर सिस्टमैटिक ढंग से किया जाए
5.पार्षदों का अपमान करने वाले नगर आयुक्त के खिलाफ 24 घंटे के अंदर जांच कर कारवाई किया जाए जांच में पार्षदों का बयान दर्ज किया जाए
6. छपरा नगर निगम में सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए
7.छपरा नगर निगम के फुटपाथी दुकानदारों को पहले वेंडिंग जॉन बना कर सरकार के आदेश अनुसार दिया जाए तब इन्हें कही से भी हटाया जाए।
8.नगर आयुक्त द्वारा पिछले बोर्ड की बैठक के स्वीकृत प्रस्तावों पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई किया जाए।
9. भूमि विहीनों के लिए संचालित योजना हेतु जल्द से जल्द मकान उपलब्ध करवाया जाए
10. सबका आवास योजना के बोर्ड द्वारा दिए गए आदेश की नगर निगम के रसीद पे लाभ दिया जाए इस पर एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई किया जाए।
अन्यथा नगर निगम में तालाबंदी कार्यक्रम चालू किया जाएगा
पुतला दहन में.. वार्ड पार्षद बोधा.. पार्षद नाज़िया सुल्ताना..पार्षद संतोष जी..पार्षद अजय जी.. जाकिर साह असलम जी न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के ललन कुमार, बूढा राय, राजेन्द्र कुमार, अखलाखुल रहमान, शकील इदरीसी नौशाद अंसारी, कामरान अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी इत्यादि दर्जनों पार्षद और प्रतिनिधि उपस्थिति थे