मुजफ्फरपुर जिले के सकरा में शनिवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बाइक सवार चार बदमाशों ने पूसा के व्यवसायी के मुंशी को गोली मारकर बाइक सहित 15 लाख से अधिक की राशि लूट ली।
घटना सबहा-जहांगीरपुर सड़क पर निर्माणाधीन तिरहुत नहर पुल के पास की है।
जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय मुंशी राजेश ठाकुर को पांच गोलियां मारी गई है। गोली कंधा, हाथ, कमर और पैर में लगी है। मुंशी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, राजेश ठाकुर समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाने के गोराई गांव के नागेंद्र ठाकुर का पुत्र है। वह पूसा बाजार के एक थोक व्यवसाई के यहां मुंशी का काम करता है। राजेश ने बताया कि वह सकरा प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों से तगादा वसूली कर बाइक से मुरौल के जहांगीरपुर चौक की तरफ जा रहा था। बाइक की डिक्की में तगादा वसूली के 15 लाख से अधिक रुपये थे।
इस बीच, निर्माणाधीन तिरहुत नहर के पास पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसको घेरकर रोक दिया। उसके रुकते ही बदमाशों ने बाइक में धक्का मारकर गिरा दिया। विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। उसके घायल होते ही बदमाश डिक्की में रखे रुपये सहित बाइक लूट फायरिंग करते फरार हो गए। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि व्यवसाई के मुंशी को बदमाशों ने पांच गोली मारी है। बाइक और कैश लूटा गया है। पुलिस छानबीन कर रही है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।