पटना छपरा रोड निर्माणाधीन एनएच 31 राम आशीष चौक ओवर ब्रिज फर रोड धंसने से मौके पर अफरातफरी मच गई। रोड धंसने की सुचना जिला प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के द्वारा आवागमन बंद करा दिया गया है।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे महुआ विधायक मुकेश रोशन ने केन्द्र एवं राज्य सरकार गंभीर आरोप लगाया है।
6 माह पूर्व ही बिना उद्घाटन के आवागमन शुरू
वैशाली में NH-31 फोरलेन पर छपरा से हाजीपुर आने वाला पुल बीच मे लगभग 1 मीटर क्षतिग्रस्त हो गया. पुल के ध्वस्त होने के बाद भी लगभग 1 घण्टा तक उसी धंसी पुल से आवागमन होता रहा. 6 माह पूर्व ही बिना उद्घाटन के आवागमन शुरू कर दिया गया था. इस मामले के बाद फोरलेन पर उस रूट से आवागमन बाधित हुआ.
राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचे
इस मामले के बाद राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला किया. उन्होंने वैशाली एसपी से बात करके वाहनो का रूट चेंज करवाया। NH-31 पर करीब डेढ़ मीटर की दूरी में सड़क धंसने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने बंद किया रास्ता। ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री का बैरिकेड लगाकर रास्ते को किया बंद.
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार