तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के हरदासचक गांव में बोलेरो रोककर कनपटी पर पिस्टल भिड़ा कर पांच हजार रुपये व सोने की चैन छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नवरत्नपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें कहा गया है कि मैं और मेरा भाई गुड्डू कुमार सिंह व भतीजा मनीष कुमार अपने बोलेरो गाड़ी से मसरख से हरदासचक गांव होते हुए अपने घर उसरी नवरत्नपुर जा रहे थे कि हरदासचक हथिसार के समीप पुलिया के पास हरदासचक डुमरी निवासी महाराजा मियां, शाहनवाज आलम, मोख्तार मियां आगे से गाड़ी को घेर लिये। तबतक शाहनवाज आलम ने कमर से पिस्टल निकाल कर गुड्डू कुमार सिंह के कनपटी पर भिड़ा दिया। मोख्तार आलम ने जान मारने की नीयत से गला दबा कर विजय कुमार सिंह के पैकेट से पांच हजार रुपये व गले से सोने का चैन छीन लिये। हल्ला सुनकर आसपास के लोग आये तबतक तीनों मठिया बाजार की तरफ भाग निकले। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।