सारण मढ़ौरा।
मढ़ौरा विधान सभा की बैठक मनोज सिंह के आवास पर मढ़ौरा में मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने कहा की आज बिहार को श्री नीतीश कुमार ने पुनः 1990 के महाजंगल राज में वापस कर दिया है। जहां अपराध चारम पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहाँ की सरकार को अपराधियों और अधिकारियों की मिली भगत से सुपर मुख्यमंत्री तेजेस्वी चला रहे है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के सपनो के कारण निरीह हो गए है। बिहार की सत्ता में एक ऐसा वरीय पदाधिकारी बैठा है जिसका PFI
से संबंध है।
इस महाजंगल राज से बिहार को पुनः बाहर निकलने का शंखनाद शिमांचल में केम्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने पिछले महीने किया था।
इस देश मे तानाशाह इन्दिरा गांधी को सत्ताच्युत करने वाले लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण के सिताब दियारा में अपराधियों की गठबन्धन से चल रही नीतीश सरकार के विरुद्ध पुनः शंखनाद करने लोकनायक के जन्मभूमि पर उनके जन्मजयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ रहे है।
जिसमे मढ़ौरा विधान सभा से 5000 कार्यकर्ता उस रैली को सफल बनाने जाएंगे।
बैठक को विधानसभा प्रभारी लालबाबू कुशवाह ने भी संबोधित किया इस कार्यक्रम में उपस्थित बद्री नारायण सिंह ,चंद्रसेन कुंवर , मुन्ना कुमार कुशवाहा , रामा शंकर प्रसाद , बलबीर सिंह, तेज नारायण सिंह , लालबाबू सिंह , इंद्र सुरेंद्र प्रसाद सिंह , अनिल सिंह , सविता देवी , कृष्णावती देवी , सुनर देवी , मंजू देवी सहित अन्य उपस्थित थे।