
सारण :- पानापुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वा बसहिया के प्रांगण में रविवार को मंडल अध्यक्ष उत्तरी कन्हैया पंडित की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई।
बैठक में बूथ सशक्तिकरण एवं आगामी विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक जनक सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा में जीत के लिए बूथ स्तर पर मजबूत संगठन एवं कार्यकर्ताओं की सक्रियता जरूरी है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे हर मतदाता के घर जाकर संपर्क करें एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराएं।
इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, पारस सिंह, रंजीत रंजन, उमाशंकर सिंह, संजय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।