
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी एवं पानापुर बाजार और मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन एवं इसुआपुर थाना क्षेत्र के बाजार क्षेत्र में चल रहे।
आर्केस्ट्रा ग्रुप पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग दिल्ली मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन के विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में और सारण के वरीय एसपी डॉ कुमार आशीष के आदेशानुसार सारण पुलिस की विशेष टीम ने मशरक, पानापुर और इसुआपुर थाना के सहयोग से शुक्रवार की सुबह 5 बजें के लगभग छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 17 नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रूप से मुक्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार पानापुर के न्यू लवली आर्केस्ट्रा, एवं धेनुकी बाजार के सोनिया और मुस्कान आर्केस्ट्रा से सात, नाबालिग लड़किया और मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन से पुनम आर्केस्ट्रा और पुजा आर्केस्ट्रा से एक – एक नाबालिग लड़किया तथा इसुआपुर के मुस्कान, जितेंद्र, सूरज और सदाम आर्केस्ट्रा से 8 नाबालिग लड़कियो को मुक्त कराया गया।