गंभीर रूप से घायल शिक्षिका पीएमसीएच पटना रेफर
सारण :- जिले के नगरा ओपी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरार छपरा में कार्यरत शिक्षिका को बाइक सवार अपराधियों नें दिनदहाड़े विद्यालय में घुसकर गोली मारकर फरार हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा प्रखंड अंतर्गत कादीपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुरार छपरा में कार्ररत 35 वर्षीय सहायक शिक्षिका नमिता कुमारी करीब 2 बजे के आस पास विद्यालय से संबंधित कार्यो को अपने प्रधानाध्यापक कक्ष में निपटारा कर रही थी तभी दो बाईक पर सवार चार अपराधीयों ने शिक्षिका को गोली मार कर मौके से फरार हो गया।
बताया जाता है कि घायल शिक्षिका की मायके पानापुर प्रखंड के मुरवा गांव की है जो अपने ससुराल नगरा के ताजपुर में हैं।
बताया जाता हैं की घटना के तुरंत बाद घायल शिक्षिका ने तुजारपुर पंचायत स्थित अपने ससुराल में अपने ससुर चन्देश्वर सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी की मुझे गोली लगी है। जिसके बाद घटना स्थल के पास मौजूद लोगों द्वारा उक्त शिक्षिका को खैरा पंचायत के रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया की शिक्षिका की सीने में गोली लागी है। शिक्षिका की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया, छपरा सदर अस्पताल से भी शिक्षिका को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया घायल शिक्षिका के साथ ससुराल वाले पटना लेकर गए हैं
अपराधियों के द्वारा सहायक शिक्षिका को गोली मार घायल कर देने के घटना की जानकारी होते ही डीएसपी एवं नगरा ओपी थाने की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गई वहीं मौके से पुलिस को खाली खोखा बरामद हुई, मौके पर अंचल पुलिस निरीक्षक मुनेश्वर प्रसाद सिंह, खैरा थानें की पुलिस मौजूद रहीं।
शिक्षिका गोली कांड की घटना के वक्त उक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल तीन शिक्षक कार्यरत है। वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापीका एवं एक सहायिका, मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति होने के कारण, सहायक शिक्षिका नमिता अकेले ही विद्यालय को संचालित कर रही थी। विद्यालय में अकेली होनें के कारण ही करीब 2 बजे के आस पास अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।