सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत भोरहाँ पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मंगलवार को बीडीओ आनंद पांडेय, मुखिया कलावती देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ने इ-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेज टू के अंतर्गत पंचायत में एक इ रिक्शा एवं सभी चौदह वार्ड के लिए पैडल रिक्शा को रवाना किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है।
मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो ने बताया कि पंचायत के सभी घरों से ठोस एवं तरल कचरे का उठाव कर स्वच्छता कर्मी कचरा भवन में डालेंगे। पंचायत के सभी परिवारों के बीच जल्द ही डस्टबिन का वितरण किया जाएगा।
इससे पहले सभी स्वच्छता कर्मियों के बीच ड्रेस, टोपी, ग्लब्स, मास्क आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि विपिन प्रसाद, विजय सिंह, अनिल कुमार महतो, विनोद राम, महेश पांडेय, रितेश कुमार सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।