सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बीडीओ राकेश रौशन ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मियों को निर्भीक होकर खुद मतदान करने एवं भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए आमलोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
इससे पहले उत्क्रमित उच्च विद्यालय पानापुर के छात्र छात्राओ ने प्रभातफेरी निकाल आमलोगों को मतदान के लिए जागरूक किया
इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ परमा बैठा , गौतम कुमार , संजय कुमार यादव एवं संतोष प्रसाद को बीडीओ ने सम्मानित किया।