सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सरकार के द्वारा मिलने वाली मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के राशि की निकासी के दौरान लाभुकों से सीएसपी संचालकों के द्वारा धांधली पर बीडीओ मो आसिफ ने क़ानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी और मदारपुर एवं नवादा गांव में चल रहे उतर बिहार ग्रामीण बैक के सीएसपी की जांच पड़ताल की और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की निकासी की व्यवस्था को जाना और चेतावनी दी कि यदि किसी भी सीएसपी संचालकों के द्वारा वृद्धजन पेंशन योजना में निकासी में किसी भी तरह की धांधली की शिकायत सामने आती हैं तों उक्त सीएसपी संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएंगी।
वहीं बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में नवादा और मदारपुर गांव के कुछ वृद्ध जन के द्वारा वृद्धजन पेंशन खाते में नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई गई वहीं प्रतिदिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। उसी को लेकर मदारपुर में अवस्थित उतर बिहार ग्रामीण बैक के शाखा प्रबंधक से मुलाकात की गई वहीं उससे जुड़े मदारपुर और नवादा गांव में चल रहे सीएसपी की जांच पड़ताल की गई जिसमें नवादा गांव अवस्थित उतर बिहार ग्रामीण बैक के संचालक उनके पहुंचने के पहले ही सीएसपी केंद्र बंद कर फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ सीएसपी संचालकों की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की जाएंगी, जिसमें वृद्धजन पेंशन योजना की राशी की निकासी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।