सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा पठान टोली निवासी आजाद खां राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनान खां ने प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार को हटाना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि दर्जनों लोग राजद में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए इस मौके पर प्रखंड महासचिव जमाल ख़ान , पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार यादव , नूर इमाम खान , एजाज अहमद , फजैल अहमद खान , सफी अहमद खान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।