सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र के भोरहाँ गांव निवासी एवं सोनपुर में पदस्थापित शिक्षक जाहीद हुसैन के भाई जाकिर हुसैन के पुत्र आसीफ रेहान ने नीट की परीक्षा मे 647 अंक लाकर अपने गांव और जिले का नाम रौशन किया है। आसीफ के पिता दिल्ली मे केन्द्रीय जीएसटी विभाग मे कार्यरत है। माता रव्या कबीर एक गृहणी है। आसीफ रेहान दिल्ली मे ही डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारिका दिल्ली से दसवीं में 77% अंक तथा आकाश पब्लिक स्कूल दिल्ली से 10+2 की परीक्षा 85% अंक से पास किया। नीट की परीक्षा मे सफलता के लिए आसीफ 9वीं वर्ग से ही आकाश कोचिंग सेन्टर दिल्ली से पढ़ाई किया वर्ष 2023 की नीट परीक्षा मे 647 अंक के साथ आल इण्डिया रैक 7832 तथा ओबीसी रैक 2879 प्राप्त किया है। आसीफ एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद न्यूरोसर्जन बन देश की सेवा करना चाहता है। आसीफ की सफलता पर बधाई देनेवालो का तांता लगा है। बधाई देने वालो मे जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर , पूर्व मुखिया सभा राय , मुखिया सरपंच प्रतिनिधि ललन महतो ,दिनेश्वर साह , रमेश साह ,डा0 लक्ष्मण प्रसाद , सुभाष प्रसाद , सुशील पाण्डेय , लगन राम ,विपिन साह सहित अन्य लोगों नें बधाई दी।