
सारण :- पानापुर प्रखंड अंतर्गत ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, मोरिया में गुरुवार को वार्षिक परिणाम समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य उत्तीर्ण छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
समारोह में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वर्षभर की शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रमीय उपलब्धियों का उत्सव मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत पानापुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम, जिला परिषद सदस्य रत्नेश कुमार भास्कर, विद्यालय के निर्देशक घनश्याम कुमार ठाकुर और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने छात्रों भविष्य की परीक्षाओं के मेहनत करने के लिए प्रेरित किया साथ कहा कि यह परिणाम केवल अंकों तक सीमित नहीं हैं बल्कि यह अनुशासन परिश्रम और आत्मविश्वास का परिचायक हैं। जिला परिषद सदस्य रत्नेश कुमार भास्कर ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि असली सफलता केवल अंकों में नहीं बल्कि सीखने और आत्मविकास की प्रक्रिया में निहित होती है।
विद्यालय के शिक्षक रवि शंकर कुमार ने बताया कि प्रिंस कुमार, रेहान अली, पीयूष कुमार, भोला कुमार, राजनंदनी कुमारी और शालू कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि ज्योति कुमारी और अनुष्का कुमारी विद्यालय की टॉपर रहीं, जिन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह के समापन पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित कुमार ने सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि माता-पिता और शिक्षक उनके सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं, इसलिए उनका सम्मान करें और उनके दिए गए मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि असफलता से घबराने के बजाय उसे सीखने का अवसर मानें, क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है।
इस अवसर पर दीपक कुमार, सुजीत कुमार, शैलेश कुमार, मंजीत कुमार, वीना शर्मा, पिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी, मधु देवी सहित दर्जनों अभिभावक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। पूरे समारोह में उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला।