एक पत्रकार एवं भाजपा नेता संजय राय सहित 5 लोगों कों नामजद कर अज्ञात 50 लोगों पर किया प्राथमिकी।
गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा बाजार अवस्थित एसबीआई के सीएसपी कों गत सप्ताह पहले अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था
यहां तक कि अपराधियों ने हाथ में हथियार लहराते हुए सड़क पर फायरिंग भी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि सीएसपी लूट की घटना के बाद भागने के दौरान अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली की आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों भीड़ इकट्ठी होनें लगी वही घटना की सूचना मिलने पर मुखिया पति सह भाजपा नेता संजय राय भी मौके पर पहुंचे।
इस घटना की खबर लगने पर कई पत्रकार भी वहां पर पहुंच गए सभी पत्रकार ने अपने अपने चैनल के के लिए लूट की घटना की कवरेज करने में लगे थे।
बताया जाता है की घटना के बाद बैकुंठपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंची पुलिस को पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों एवं पुलिस में कहासूनी होने लगी। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस प्रशासन अगर ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभाती तो घटना नहीं घटती इसकी जिम्मेदार कौन है?
इसी बात को लेकर नाराज दरोगा नें पत्रकार एवं भाजपा नेता संजय राय सहित पांच लोगों कों नामजद एवं अज्ञात 50 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई।
प्राथमिकी दर्ज की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला एवं ग्रामीणों ने 1 दिन के लिए अपनी अपनी दुकान बंद कर मौन प्रदर्शन किया
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए गलत तरीके से लोगों को फंसाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से भी बातचीत की तो जदयू के पूर्व विधायक मनजीत सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम गोपालगंज पुलिस कप्तान से बात किए हैं तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम अपने स्तर से जांच कर जो भी निर्दोष होगा उसका नाम प्राथमिकी से हटा दिया जाएगा विधायक ने कहा कि आप लोगों को चिंता करने की बात नहीं है जो भी दोषी होगा उसी पर करवाई होगा।
इसी मामले को लेकर गोपालगंज जदयू के सांसद आलोक कुमार सुमन को भी ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने भी आश्वासन देते हुए कहा कि जो दोषी होगा उन्ही पर करवाई किया जाएगा निर्दोष लोगों की डरने की जरूरत नहीं है।
ग्रामीणों एवं व्यवसायियों का कहना है की अगर पुलिस प्रशासन के द्वारा निर्दोष लोगों को नाम नहीं हटाया जाता है तो प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगे
इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय भाजपा के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी से ग्रामीणों ने फोन के द्वारा सूचना दी सूचना के बाद पूर्व विधायक ने फोन पर ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन सही तरीके से जांच नहीं करती है और निर्दोष लोगों को दर्ज प्राथमिकी से नाम नहीं हटाती है तो स्थानीय ग्रामीणों एवं व्यवसायियों के साथ हम भी प्रशासन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगे।
आपको बता दें कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के यह कोई पहली घटना नहीं है कुछ दिन पहले ही बेखौफ अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर संचालक से रुपए लेकर भाग निकले बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है