तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के तरैया बाजार पर यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े एक वृद्ध व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गई है। मृतक अंधरबाड़ी निवासी 55 वर्षीय रामबाबू सिंह बताये जाते है। जानकारी के अनुसार रामबाबू सिंह इस कड़ाके की ठंड में भी अहले सुबह से ही तरैया बाजार स्थित एक खाद दुकान के सामने यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े हुए थे उसी दौरान उन्हें ठंड लग गई और लाइन में लगे लोगों के धक्का मुक्की के दौरान वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। उपस्थित लोगों द्वारा तत्काल उन्हें रेफरल अस्पताल तरैया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। छपरा ले जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें कि तरैया प्रखंड क्षेत्र में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है और किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे है। जिसको लेकर लोग खाद के लिए खाद दुकानों पर सुबह 3 बजे से ही लाइन में खड़े हो रहे है। फिर भी लोगों को खाद नहीं मिल रहा है। डीलर खाद की एलॉटमेंट नहीं होने की बात कह रहे है, जबकि अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। मामला चाहे जो हो किसानों को समय पर खाद नहीं मिलना एक बड़ी समस्या है, जिसपर वरीय पदाधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत हैं।