
◆ जहरीली सुई लगाने का चिकित्सक पर लगा आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
तरैया।
तरैया थाना क्षेत्र के बनिया हसनपुर गांव में शनिवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी दशरथ सहनी के 26 वर्षीय पुत्र संतोष सहनी बताये जाते हैं। इस सम्बंध में मृतक संतोष सहनी की पत्नी सुगंधा देवी ने एक चिकित्सक समेत आठ लोगों पर जहर की सुई लगवाने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगा है कि एक साजिश के तहत उनके पति को विरोधियों द्वारा जहरीली सुई दिलवा कर मार दिया गया। वहीं गांव में इस बात की चर्चा है कि रात्रि में एक पार्टी के दौरान उनकी तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उनके साथियों ने एक चिकित्सक से इंजेक्शन दिलवाया। स्थिति ठीक नहीं होने पर उन्हें मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि संतोष सहनी अद्यतन शराब का व्यवसायी था जिस पर तरैया थाने में कई कांड दर्ज है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह फरार चल रहा था। वहीं एक शराब व्यवसायी की इस तरह से मौत के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।