
PR कॉलेज के लिए जमीन आवंटित कर दूसरा भवन निर्माण अविलंब शुरू हो। DBSDD कॉलेज सहित सभी अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारियों को ससमय वेतन भुगतान करो।
दरौली विधायक सह सीनेट सदस्य सत्यदेव राम को आइसा सौपा मांगपत्र, सदन आइसा के सवालों से गूंजता रहा
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट का बैठक बुलाई गई थी। छात्र संगठन आइसा सीनेट बैठक को घेरने के लिए नेवाजी टोला चौक से मार्च करते हुए विश्विद्यालय पहुंचा।
आइसा के सवालों से डरी विश्वविद्याल बीच रास्ते में सैकड़ों प्रशासन को लगाकर रोकने का प्रयास की प्रशासन और आइसा नेताओं के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोक हुई लेकिन इस बाधा को तोरते हुए आइसा नेताओं ने सीनेट हाल के गेट तक का सफर पूरा किया।
अपनी 29 सूत्री मांगो के लेकर पहुंची मार्च कुलपति महोदय से मिलकर छात्रों के समस्याओं से उनको अवगत कराने वाली थी लेकिन सवालों से डरे कुलपति छात्रों से मिलने तक नहीं आए। जिस कारण आइसा ने सीनेट हाल के बाहर समानांतर छात्र सीनेट लगाया और जमकर नारेबाजी की।
जिसे संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव कॉमरेड सबीर जी ने कहा की जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रशासन पूरे विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है भ्रष्टाचार चरम पर है। पूरा सत्र देर से चल रहा है। अभी सीनेट की बैठक चल रही है लेकिन छात्रों के मुद्दे पर चर्चा नही हो रही, छात्रों का प्रतिनिधि उसमे नहीं है की सवालों को रखे। शोधार्थियों को फेलोशिप व शोध सामग्री उपलब्ध कराने की गारंटी करनी होगी। विश्वविद्यालय कैंपस समेत तमाम कॉलेजों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या के आधार पर छात्रावासों का निर्माण कराया जाए।
जिला अध्यक्ष कुणाल कौशिक तथा सचिव दीपांकर मिश्र ने संयुक्त रूप संबोधन में कहा की जल्द से जल्द सोनपुर स्थित पीआर कॉलेज को रेलवे से अधिग्रहण मुक्त कराया जाए तथा तब तक संचालित हो जबतक दूसरा भवन का निर्माण नही हो जाता उस कॉलेज से 5 हजार छात्र छात्राओं का शिक्षा बुरे तरह से प्रभावित है।
गड़खा DBSDD कॉलेज में स्थाई प्राचार्य सालों से नहीं है, वहा शिक्षको को 4 साल से वेतन नहीं मिला है, भवन जर्जर है। आगे कहा की परीक्षा परिणाम आने पर हमेशा मार्कशीट में काफी त्रुटि पाई जाती है लेकिन उसे सुधरवाने के लिए दो सालों से सुदूर क्षेत्र के छात्र छात्रा परेशान है जो अभी तक नहीं सुधार पा रहा है विश्वविद्यालय छात्रों का जीवन साजीशन बर्बाद कर रहा है।
सिवान के आइसा नेता अनीस कुमार ने कहा की DAV कॉलेज को अधिग्रहण मुक्त कराया जाए तथा 15सालों से बंद छात्रावास को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।
दरौली विधायक सह सीनेट सदस्य सत्यदेव राम को आइसा मानपत्र सौंपी थी जिसपर सीनेट में हुए बहस के बाद बताया की छात्रसंघ का चुनाव अगस्त में होगा तथा पीआर कॉलेज के लिए 5एकड़ जमीन आवंटित करवाई जायेगी। सभी शिक्षक को सही समय पर भुगतान किया जाएगा, पत्रकारिता व एलएलबी की पढ़ाई 6 माह में सुरू होगी। कुल 26 मांगों पर सकारात्मक वार्ता हुई तथा 3 मांग को कायदे से खारिज कर दिया गया।
कार्यक्रम में आइसा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकास यादव, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, रानी कुमारी, नीरज कुमार , विकास पासवान, विशाल पासवान, जिला कमेटी सदस्य सोनू कुमार, अभय कुमार, बिनीता कुमारी, सितारा कुमारी, रानी व सैकड़ो छात्र मौजूद थे।