
अंतर जिला गिरोह के 04 अपराधकर्मी अवैध हथियार एवं लूटी गई सामानों के साथ गिरफ्तार।
सारण :- जिले के तरैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरपुर फरिदन में चोरवा बर के पास कुछ अपराधकर्मी स्कॉर्पियो के साथ खड़े हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार एवं गोली है। जो लूट जैसी जघन्य अपराध कारित करने की योजना बना रहे हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में तरैया थाना द्वारा उक्त स्थल पहुँचकर छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में चार अपराधियों को अवैध हथियार एवं चोरी के स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में शुक्रवार को तरैया थाना कांड संख्या- 89/25, धारा-317 (2)/317(5)/318(4)/338/336(3)/310(4)/310 (5) बी०एन० एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि ये अन्तर जिला मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट गिरोह के सदस्य हैं।
एवं इनके निशानदेही पर 1. तरैया थाना कांड संख्या- 86/25, दिनांक 30.03.2025 धारा-309(4) बी० एन०एस० में लुटे गए मोटरसाइकिल, 2. तरैया थाना कांड संख्या- 88/25, दिनांक-03.04.2025, धारा-309 (4) बी०एन०एस० में लूटे गए मोटरसाइकिल एवं मोबाइल तथा 3. नगर थाना कांड संख्या- 335/24, दिनांक 17.05.2024, धारा 379 भा०द०वि० में चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. विकाश कुमार, पिता सारण। स्व० भरत चौहान, साकिन- शहवाजपुर, थाना- पानापुर, जिला- सारण। 2. आकाश कुमार, पिता उपेन्द्र सिंह, साकिन- भोरहाँ, थाना- पानापुर, जिला- सारण।
3. उज्वल कुमार, पिता बाके सिंह, साकिन- सितल पट्टी, थाना- तरैया, जिला- सारण। 4. संदीप कुमार उर्फ नन्हे कुमार, पिता- तारकेश्वर सिंह, साकिन- बगहर, थाना- बसंतपुर, जिला- सिवान के रूप में हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास बरामद सामान
1. देशी कट्टा-03 2. कारतुस-03 3. मोबाइल-03
4. स्कॉर्पियो-01 5. मोटरसाइकिल-03
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
1. अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2
2. अंचल पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल
3. थानाध्यक्ष तरैया थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।