सारण :- जिले के पानापुर थाना परिसर में आगामी 4 जून को मतगणना के दिन थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित बीडीओ राकेश रौशन, सीओ अभिजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसा कमेंट न करे जिससे समाज मे कटुता एवं वैमनस्य की भावना उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में किसी की जीत या हार वास्तव में लोकतंत्र की जीत होती है। इसलिए सभी लोग इसे संयम के साथ स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि अनर्गल पोस्ट करनेवालों एवं माहौल बिगाड़ने वालो पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि क्षेत्र में कही भी अशांति की स्थिति उत्पन्न हो तो स्थानीय प्रशासन को अविलंब सूचित करें।
बैठक में बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष के अलावे जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, राजद प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, मुखिया प्रतिनिधि तैयब, संजीव कुमार सिंह, प्रभुनाथ सिंह, विश्वनाथ राय, संतोष कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।