सारण :- जिले में अवैध पशु तस्करी के खिलाफ प्रशासन और पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रैकों से 97 मवेशियों को बरामद किया और 12 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यह अभियान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में चलाया गया।
प्रशासन और पुलिस के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। जिसमें अवतारनगर थाना की पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।
कार्रवाई 8 अगस्त को की गई है।
दिघवारा अंचलाधिकारी द्वारा अवतारनगर थाना को सूचित किया गया कि छपरा से दो ट्रकों में भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से तस्करी कर कटिहार ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर अवतारनगर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए एनएच-19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग शुरू की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों संदिग्ध ट्रकों को पकड़ा।
दो ट्रैकों से 62 गाय और 35 बछड़े पाए गए।
पुलिस ने ट्रकों की घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे इन मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ये मवेशी चोरी किए गए थे और उन्हें अवैध रूप से तस्करी के जरिए दूसरे स्थानों पर ले जाया जा रहा था। इस सुनियोजित तस्करी के मामले में अवतारनगर थाना में कांड संख्या-202/24, दिनांक-08.08.2024 के तहत धारा 317(2), 317(4), 317(5) और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिनेश राय, पप्पु कुमार, विकास कुमार, प्रदुमन कुमार, मो. मस्कुर आलम, मो. अनुरूल, सुनील झा, मो. इनामुल, मो. सफीक, मो. सैफुल, साकिम आलम, अब्दुल हाकिम बताया जाता है।
छापेमारी दल में
अवतारनगर थाना के थानाध्यक्ष पु.अ.नि. शशिरंजन, अंचलाधिकारी दिघवारा श्री मीठु प्रसाद, और अन्य पुलिस कर्मियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पशु तस्करी के इस बड़े प्रयास को विफल किया गया।
सारण में इस तरह की तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कानून के आगे अपराधियों की एक नहीं चलती। इस तरह की कार्रवाइयों से न केवल पशु तस्करों के मनोबल पर असर पड़ेगा, बल्कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा। प्रशासन का कहना है कि इस तरह के अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।