
सारा :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड में फर्जी नर्सिंग होम एवं क्लीनिक की जांच के लिए गठित टीम एक दिन में 19 नर्सिंग होम और निजी क्लीनिक पर पहुंची।
इसमें आठ नर्सिंग होम एवं नीजी क्लीनिक बंद कर फरार बताए गए है
मैके पर खुली 11 नर्सिंग होम, क्लीनिक, एवं जांच सेंटर खुले मिले जहां जांच टीम ने जानकारी और उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के आधार पर चेक लिस्ट की सूचनाओं को जमा किया है। बता दे कि सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिंहा ने पत्रांक 1520/24 दिनांक 1 अगस्त 24 द्वारा जिला के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को क्षेत्र अन्तर्गत संचालित नर्सिंग होम की जांच हेतु निर्देशित किया था।
सीएस द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट को पूरा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट सीएस कार्यालय में को भेजने को कहा गया था। सीएस के निर्देश के आलोक में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कृष्ण चंद ने एक तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी।
जांच टीम मंगलवार को 19 स्थान पर पहुंची थी।
इसकी सूची में शिवम नर्सिंग होम नौतन, अमनौर पुल के पास, हर्ष हॉस्पिटल पुरानी बाजार मढ़ौरा, डॉ राजीव पंडित मढ़ौरा गढ़देवी चौक, शिव गुरु आई हॉस्पिटल हाई स्कूल मढ़ौरा के पास, डॉ. मोहन कुमार स्टेशन रोड मढ़ौरा, आशीष सेवा सदन स्टेशन ढ़ाला रोड मढ़ौरा, निक्की अल्ट्रासाउंड माल गोदाम रोड मढ़ौरा, शिवम क्लिनिक धर्मशाला रोड मढ़ौरा, जर्राही क्लिनिक गौरा बाजार, शिव क्लीनिक टेहटी बाजार, शिवम ऑर्थो क्लिनिक स्टेशन रोड मढ़ौरा का नाम बताया गया है जो जांच टीम को खुला मिला था।
वही जांच टीम के पहुंचने पर एमएम सेवा सदन गौरा, आलम डेंटल क्लिनिक गौरा बाजार, आस्था हेल्थ सेंटर गौरा बाजार, गीतांजलि नर्सिंग होम धर्मशाला रोड मढ़ौरा, सीता सेवा सदन गौरा बाजार, चांदनी क्लीनिक मढ़ौरा, मधु हॉस्पिटल गौरा बाजार, मौर्य हॉस्पिटल पुरानी बाजार मढ़ौरा बंद या संचालक फरार पाए गए है।