गोपालगंज :- जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के फैजुल्लाह पुर पंचायत के मुखिया पति संजय यादव के नेतृत्व में वन महोत्सव दिवस मनाया गया
मौके पर उन्होंने बताया कि फैजुल्लाह पुर पंचायत में लगभग 21 सौ पौधारोपण किया जाएगा और पौधे को देखरेख करने के लिए वन पोषक का बहाल किया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि एक पौधा 100 पुत्र के समान है आज मौसम जो इतना खराब हो रही है उसकी कारण पौधे ही है और ऑक्सीजन की कमी जिस क्षेत्र में होती है वहां आपदाएं अधिक होती है हर व्यक्ति अगर एक एक पौधा लगाएं तो यह धरती हरा भरा हो जाएगा और अनेको प्रकार की जो बीमारियां होती है उससे हम लोग वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने लोगों सें निवेदन किया की सभी लोग अपने अपने खेत एवं द्वार पर या जहां जगह मिली वहां पौधा लगाएं और उसकी देखरेख करें अगर पौधा नहीं लगा पाते हैं तो सरकारी योजनाएं से जो पौधे लगाई जाती है उसका भी देखरेख करें ताकि वह पौधा सुरक्षित रहें उसी पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलेगा और हम सभी स्वस्थ रहेंगे।
मौके पर उपस्थित मनरेगा के पीआरएस अरविंद कुमार और जीविका के लेखापाल मिथिलेश कुमार , समिति पति उपेंद्र यादव , वीरेंद्र राय वन पोशक मिनता देवी , जानकी देवी , ऐनुल बीबी , जमीला बेबी , उर्मिला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।