तरैया, (सारण)
प्रखंड के पचरौड़ बाजार स्थित आकर्ष पब्लिक स्कूल में के छठे वार्षिकउत्सव में पहुंची सारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों को देखकर काफी उत्साहित हुई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका हौसला अफजाई किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैं, बस उन्हें अच्छे माहौल और संस्कार के बदौलत निखारने की जरूरत है। समाज को सही दिशा विकसित करने के लिए शिक्षा की अहम भूमिका है, बिना शिक्षा के अच्छे समाज का निर्माण संभव नहीं है। आगें उन्होंने कहा कि जरूरत है समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर अच्छे शिक्षा का माहौल स्थापित करने की दिशा में काम करने की, ताकि आने वाली पीढ़ी एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने स्वागत व होली गीतों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, मुखिया बिनोद सिंह, शिक्षक अर्जुन युवराज, पवन कुमार सिंह, रंजय कुमार सिंह, रमण सिंह समेत दर्जनों अतिथि व विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।