
सारण :- पानापुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात पानापुर नहर पुल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो से 52 कार्टून अंग्रेजी शराब समेत स्कॉर्पियो जब्त की और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को नहर के रास्ते भारी मात्रा में शराब तस्करी की मिली थी सूचना…
सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी, पीएसआई गुंजन कुमार और एसआई राजकुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ पानापुर नहर पुल पर नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरू की। इसी दौरान, संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया और उसकी तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार चालक की पहचान…
छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मीरा मुसेहरी गांव निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है।
इस मामले में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी के बयान पर, उत्पाद अधिनियम के तहत चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार राहुल कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।